In Lucknow / Andaz-e-Lucknow / Aminabad Market Lucknow सस्ते दामों पर ब्रांडेड खरीदारी का परफेक्ट ठिकाना

Aminabad Market Lucknow सस्ते दामों पर ब्रांडेड खरीदारी का परफेक्ट ठिकाना

Aminabad Market Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में कपड़े, जूते, चप्पल, शादी के लहंगे, सोना, चांदी से लेकरघर को सजाने का सामान समेत सबकुछ लोकल... Read More

Aminabad Market Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में कपड़े, जूते, चप्पल, शादी के लहंगे, सोना, चांदी से लेकरघर को सजाने का सामान समेत सबकुछ लोकल से लेकर ब्रांडेड तक उपलब्ध है. यही नहीं, मोल भाव करने पर दो लाख का माल आपको 40 हजार में भी मिल सकता है.

  • In Lucknow
  • Updated : February 15, 2025 11:02 IST

Share on

    Follow Us

s b maurya Author :   S B Maurya

Aminabad Market Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में कपड़े, जूते, चप्पल, शादी के लहंगे, सोना, चांदी से लेकरघर को सजाने का सामान समेत सबकुछ लोकल से लेकर ब्रांडेड तक उपलब्ध है. यही नहीं, मोल भाव करने पर दो लाख का माल आपको 40 हजार में भी मिल सकता है.

 

लखनऊ. यूपी के राजधानी में रहने वाले लोगों की अमीनाबाद बाजार (Aminabad Market Lucknow) के बिना शादी, दिवाली, होली, रक्षाबंधन और जन्मदिन तक की खरीदारी पूरी नहीं होती है. लखनऊ का अमीनाबाद बाजार ऐसा बाजार है, जहां पर सब कुछ मिलता है. दरअसल इस बाजार में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान सबकी जरूरतों का सामान मिलता है. इसके अलावा इस बाजार में कई अच्छे रेस्टोरेंट भी हैं, जिसमें नवाबी पकवान भी मिलते हैं.

 

इसी अमीनाबाद बाजार में मोहन मार्केट है, जो कि शादी के सस्ते लहंगों के लिए मशहूर है. यही नहीं, ज्वेलरी के लिए मशहूर बाजार गड़बड़झाला भी अमीनाबाद में ही है. अमीनाबाद बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आप यहां दस हजार रुपये भी ले करके आएंगे, तो अपने पूरे परिवार की खरीदारी कर लेंगे. दरअसल इस बाजार में दो लाख रुपये तक का सामान भी आपको 40 हजार में मिल जाएगा.

 

मोल भाव आप जितना चाहें उतना कर सकते हैं

यह इकलौता ऐसा लखनऊ का बाजार है, जहां पर मोल भाव आप जितना चाहें उतना करा सकते हैं. इस बाजार में कपड़े, जूते, चप्पल, सैंडल और शादी के लहंगे, सोना, चांदी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, घर को सजाने का सामान, कॉपी किताब, खाने पीने का सामान और बैग लोकल से लेकर ब्रांडेड तक उपलब्ध हैं.

 

बॉलीवुड फैशन के ट्रेंडिंग कपड़े भी मिलते हैं

यह बाजार लखनऊ के दूसरे बाजारों से करीब 80 प्रतिशत सस्ता है. यहां पर बॉलीवुड फैशन के ट्रेंडिंग कपड़े भी मिल जाते हैं. ग्राहक रिंकू, शिवम और सोनी ने बताया कि एक बाजार में सारी चीजें मिल जाती हैं, तो अलग-अलग बाजारों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. वक्त भी बचता है और पैसा भी, इसलिए यह बाजार बेहद पसंद है.

 

नवाब ने बसाया था बाजार

लखनऊ के मशहूर अमीनाबाद बाजार को नवाब अमीनुद्दौला ने बसाया था. अमीनुद्दौला नवाब वाजिद अली शाह के पिता अमजद अली शाह के प्रधानमंत्री थे. 1840 में यह बाजार बसाया गया था. अंग्रेजों ने कब्जा करने के बाद इसको विकसित कराया था.

 

क्या मिलता है अमीनाबाद बाजार में?

  • कपड़े और जूते – लोकल से लेकर ब्रांडेड फैशन तक
  • शादी के लहंगे और ज्वेलरी – मोहन मार्केट और गड़बड़झाला खास
  • घरेलू सजावट का सामान – पारंपरिक और मॉडर्न डिज़ाइंस
  • खाने-पीने के नवाबी पकवान – कई मशहूर रेस्टोरेंट्स मौजूद

 

अमीनाबाद क्यों है खास?

  • यह लखनऊ का सबसे किफायती बाजार है, जो अन्य बाजारों की तुलना में 80% सस्ता है।
  • यहाँ बॉलीवुड ट्रेंडिंग फैशन के कपड़े भी आसानी से मिल जाते हैं।
  • एक ही जगह पर जरूरत की हर चीज उपलब्ध होने से समय और पैसे दोनों की बचत होती है।

 

अमीनाबाद बाजार का इतिहास

अमीनाबाद बाजार को नवाब अमीनुद्दौला ने 1840 में बसाया था। बाद में अंग्रेजों ने इसे विकसित किया, जिससे यह लखनऊ का सबसे व्यस्त बाजार बन गया।

 

कैसे पहुंचे अमीनाबाद बाजार?

  • नक्खास या चौक से होते हुए आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।
  • कैसरबाग चौराहे से भी बाजार जाने का रास्ता उपलब्ध है।

 

अगर आप किफायती और शानदार शॉपिंग करना चाहते हैं, तो अमीनाबाद बाजार आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है!

 

Leave a comment

0 Comments